दो गुटों के विवाद में चली गोली- 5 लोगों की मौत- 8 घायल
दतिया। खेत में घुसे पशुओं को भगाने को लेकर दांगी समाज के दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। शुरुआती गाली गलौज एवं मारपीट के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी। जिसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयासों में लगी हुई है। बुधवार को मध्य प्रदेश के दतिया जनपद के रेड़ा गांव में खेत में घुसे पशुओं को भगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। शुरुआती गाली गलौज के बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान दांगी समाज के लोग एक दूसरे के सामने आते हुए अचानक से गोलियां चलाने लगे।
दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। मौके पर मची भगदड़ के बीच गोलियां लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही बडोनी एसडीओपी विनायक शुक्ला कई थानों की फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को लाठियां भांजकर दूर तक खदेड़ते हुए हालातो को काबू में करने का प्रयास किया है।
बडोनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत की जानकारी प्राप्त की है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। गांव में शांति स्थापित करने के लिए कई थानों की पुलिस अभी तक वहीं डेरा डाले हुए पड़ी है।