शराब माफिया की कोठी पर बुलडोजर- ऊपर खेती अंदर दबा मिला जहर
आजमगढ़। ठेके से खरीदी गई शराब के पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में तीन आलीशान कोठियों की चारदीवारी के भीतर छिपाकर रखा गया जहर बरामद हुआ है। कोठियों के दरवाजे पर जब ताला लटका हुआ मिला तो बुलडोजर की सहायता से बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस को छोटी-छोटी क्यारियों में ऊपर लहसुन प्याज उगी मिली और नीचे की गई खुदाई में दो बड़े ड्रम अल्कोहल एवं स्प्रिट के बरामद हुए हैं।
आजमगढ़ में ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत का मामला नए-नए रहस्य उजागर कर रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से तकरीबन 12 घंटे तक लगातार की गई छापामार कार्यवाही में तीन आलीशान कोठियों की चारदीवारी के भीतर से जहर छिपा हुआ मिला है। कोठियों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस को जब सभी दरवाजों पर ताले लटके हुए मिले तो बाउंड्रीवाल को बुलडोजर की सहायता से तुड़वाकर अंदर पहुंची पुलिस ने आशंका होने पर छोटी-छोटी क्यारियों में लहसुन प्याज लगाकर रखी गई जमीन की जब बुलडोजर से खुदाई कराई तो लहसुन प्याज के नीचे दो बड़े ड्रम अल्कोहल तथा स्प्रिट के ड्रम बरामद हुए। छापेमारी के दौरान तीन आलीशान कोठियों में छिपाकर रखी शराब भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है, जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए आंकी गई है। जहरीली शराब के अलावा कोठियों के भीतर से खांसी ठीक करने में काम आने वाले शरबत भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव समेत सात लोगों को इस मामले में अभी तक गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अन्य लोगों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।