बसपा प्रदेश सचिव का गोलियों से भूनकर मर्डर- सीने में लगी पांच गोलियां

बसपा प्रदेश सचिव का गोलियों से भूनकर मर्डर- सीने में लगी पांच गोलियां

अंबाला। बहुजन समाज पार्टी एवं इनेलो गठबंधन के तहत विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बसपा के प्रदेश सचिव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में बसपा नेता के दो साथी भी घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गृह क्षेत्र अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जू माजरा का गोलियों से भून कर मर्डर कर दिया गया है। मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जू माजरा अपने साथियों के साथ अहलूवालिया पार्क के पास अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने कार में बैठे प्रदेश सचिव एवं उसके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। दनादन गोलियां चलने से इलाके में सन्नाटा पसर गया और दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े।

हालांकि नकाबपोश बदमाशों के हमले से बचने के लिए हरबिलास और उनके साथी गाड़ी से निकल कर भागे भी। लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर बसपा नेता को गिरा लिया और सीने में दनादन पांच गोलियां दाग दी।

नकाबपोश बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से पांच गोलियां बसपा नेता के सीने में लगी, जिसके चलते उनकी मौके पर की मौत हो गई।

गोलीबारी की इस घटना में बसपा नेता का दोस्त चुन्नू डांग तथा गूगल पंडित भी गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता के शव को बी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल हुए बसपा नेता के दो साथी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top