इस छोटी सी बात पर बसपा महानगर अध्यक्ष की डंडों से पिटाई- की फायरिंग

इस छोटी सी बात पर बसपा महानगर अध्यक्ष की डंडों से पिटाई- की फायरिंग

मेरठ। घर के बाहर खड़े होकर हंगामा काट रहे युवकों ने टोका टाकी किए जाने से गुस्साकर बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष के ऊपर डंडों से हमला बोल दिया। जमकर पिटाई करने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए पैदल ही चलकर मौके से फरार हो गए। घायल हुए बसपा महानगर अध्यक्ष को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छानबीन के दौरान पुलिस द्वारा मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के समीप खत्ता रोड पर रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष परवेज गोलू के मकान के बाहर बुधवार की देर रात कुछ युवक हंगामा काट रहे थे। युवकों के हंगामे को सुनकर घर से बाहर निकलकर आए बसपा महानगर अध्यक्ष परवेज गोलू ने हंगामा कर रहे युवकों को डांट फटकार लगाते हुए उन्हे अपने मकान के समीप से भगा दिया था।

बीते दिन बृहस्पतिवार को तकरीबन आधीरात के बाद बसपा महानगर अध्यक्ष के हाथों डांट फटकार खाने वाले युवक पैदल ही वहां पर पहुंचे। उस समय बसपा महानगर अध्यक्ष परवेज गोलू अपने घर के बाहर घूम रहे थे। बसपा महानगर अध्यक्ष को देखते ही युवकों ने लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। काफी देर तक बसपा महानगर अध्यक्ष की पिटाई करने के बाद सभी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां पर फायरिंग कर पैदल ही फरार हो गए।

हमलावरों के पैदल भाग जाने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए बसपा महानगर अध्यक्ष को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद की गई जांच पड़ताल में मौके से पुलिस द्वारा कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। परवेज उर्फ गोलू ने पुलिस पूछताछ में हमलावरों के संबंध में कोई जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बसपा महानगर अध्यक्ष के हमलावरों की तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top