फर्जीवाड़ा करने वाले 2 शिक्षकों को बीएसए ने थमाया नोटिस
लखनऊ। कूटरचित अंक और प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने के आरोपी 2 शिक्षकों के खिलाफ बलिया के बीएसए शिव नारायण सिंह ने नोटिस जारी करते हुए दोनों शिक्षकों से 1 सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्यों नहीं उनकी सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी जाए।
बुधवार को बलिया के बीएसए शिव नारायण सिंह की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग की मानव संपदा पोर्टल पर समान नाम, पिता का नाम एवं जन्म जन्म तिथि वाले शिक्षकों की जांच एनआईसी से समन्वय स्थापित कर की गई है। इसमें शिक्षा क्षेत्र बेरिया के प्राथमिक विद्यालय शहीद पर तैनात सहायक अध्यापक बाल कृष्ण यादव एवं शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय वाराणसी पर तैनात शिक्षक ओम प्रकाश यादव का अंक एवं प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है। दोनों शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पाने के समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेज सत्यापन के दौरान कूट रचित मिले हैं। बीएसए ने अब दोनों शिक्षकों को 1 सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। बीएसए की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद शिक्षा महकमे में खलबली मची हुई है।