बेरहमी के साथ त्रिशूल घोंपकर मंदिर में पुजारी की हत्या- मचा हड़कंप

लखनऊ। गांव के बाहर बने नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रह रहे पुजारी की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। हत्यारोपियों ने ताबड़तोड़ त्रिशूल से प्रहार कर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया है। कुटिया के बाहर खून से लथपथ हालत में नग्न अवस्था में पुजारी का शव पड़ा मिलने से गांव भर के साथ आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नगराम थाना क्षेत्र के सलेमपुर अचाका गांव के बाहर बने नटबीर बाबा के मंदिर में 45 वर्षीय राजेश पुजारी के तौर पर रह रहा था। रविवार की सवेरे जब गांव के लोग उठकर अपनी दैनिक दिनचर्या में लगे तो मंदिर परिसर में बनी कुटिया के बाहर बिछी चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने पुजारी के भाई अजय को घटना की सूचना दी। हालात कुछ ऐसे रहे कि मृतक पुजारी राजेश के शरीर पर कपड़े के नाम पर कुछ भी नहीं था।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों के साथ परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। पुजारी की हत्या इतनी बेरहमी के साथ की गई थी कि उसके चेहरे से लेकर पेट तक त्रिशूल के कई बार ताबड़तोड़ प्रहार किए गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया है कि मृतक के भाई की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुजारी की हत्या की वारदात की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।