साथियों के साथ बहन के घर भाई ने डाला डाका, पहचान पर ससुर की हत्या

साथियों के साथ बहन के घर भाई ने डाला डाका, पहचान पर ससुर की हत्या

नई दिल्ली। जमीन जायदाद और धन संपत्ति के सामने तमाम सामाजिक व पारिवारिक रिश्ते पूरी तरह से तार-तार होते जा रहे हैं। बहन के घर पर धरी नकदी और जेवरातों को देखकर लालच में आये भाई ने छठ पूजा महोत्सव के दौरान अपने साथियों की मदद से उसके घर पर धावा बोल दिया और डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए 96 हजार रुपए की नगदी समेत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की कीमत के जेवरात लूट लिए। इस दौरान जब बहन के ससुर ने डकैत बने भाई की पहचान कर ली तो उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित भाई समेत चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक बदमाश अभी फरार चल रहा है।

हाल ही में संपन्न हुए छठ महापर्व की पूजा के दौरान पटना के मनेर के रेवा लीला टोला में उदय कुमार उर्फ उदय चौहान के घर में बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने घर के भीतर से 96 हजार रुपए की नगदी के अलावा तकरीबन डेढ लाख रुपए की कीमत के जेवरात लूट लिए थे। इस दौरान गृह स्वामी उदय कुमार उर्फ उदय चौहान ने डकैती डालने के लिए आए एक बदमाश की पहचान कर ली थी, जिसके चलते बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद बदमाश घर से लूटी गई नकदी और जेवरात को लेकर फरार हो गए थे। एएसपी ने बताया है कि पुलिस द्वारा इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया गया। लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, पीएसआई धर्मेंद्र कुमार, सिपाही अनुज कुमार एवं सुरेश कुमार को शामिल किया गया। जांच के दौरान जिस घर में डकैती डालते हुए गृह स्वामी की हत्या की गई, वहां पर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान एक रुमाल और चाबी का गुच्छा पड़ा हुआ मिला था। मृतक उदय कुमार की पुत्रवधू ने वह रूमाल और चाबी अपने भाई राहुल कुमार की बताई। जिसके चलते पुलिस पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लग चुका था। मामला साफ हो जाने के बाद जब राहुल को पुलिस ने खोजबीन करते हुए धर दबोचा और उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांचवें को दबोचने के लिए पुलिस भागदौड़ कर रही है। पुलिस ने डकैती के दौरान लूटी गई नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top