तिकुनियां कांड के गवाह कै भाई पर हमला-मंत्री के बेटे पर आरोप
लखीमपुर खीरी। मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह के भाई के ऊपर तलवार से जानलेवा हमला किया गया है। भाई पर हुए हमले की इस वारदात के लिए पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के जेल में बंद बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसी के इशारे पर यह हमला हुआ है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को किसान आंदोलन के दौरान हुए तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभु ज्योत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह के ऊपर उस समय जानलेवा हमला बोला गया जब वह एक बच्चे के मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि समारोह में मौजूद विकास चावला ने उसके भाई पर तलवार से हमला बोल दिया, जिसमें सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभु ज्योत सिंह ने दावा किया है कि यह हमला केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू के इशारे पर किया गया है क्योंकि विकास चावला आशीष मिश्र के यहां पर काम करता था। उल्लेखनीय है कि तिकुनिया में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के इस मामले में जेल में बंद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 आरोपियों के ऊपर हत्या का मुकदमा चलना है। एडीजी कोर्ट इस मामले में दाखिल चार्जशीट के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है।