देवर का अपहरण- फिरौती में मांगी भाभी- दो गिरफ्तार
ललितपुर। घर के बाहर बैठे 20 वर्षीय युवक को अपने साथियों के साथ आया एक अन्य युवक उसे अपरहण कर अपने साथ ले गया। आरोपी ने परिजनों को मोबाइल से फोन करते हुए युवक की रिहाई के बदले फिरौती में उसकी भाभी मांगी। यह बात सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अपहृत किए गए युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की। सक्रिय हुई पुलिस ने युवक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों के साथ अपहृत किए गए युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
दरअसल ललितपुर के थाना बार क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 2 दिन पहले यानी 7 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 20 वर्षीय छोटा पुत्र सवेरे के समय घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान थाना जखौरा के क्षेत्र के गांव निवासी उसकी बहन का पुत्र गोलू उसके घर आया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल पर उसे धमकी दी है कि जो विदिशा की लड़की तुम्हारे घर में है, उसके साथ हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा है और तुम्हारे बड़े लड़के ने उससे शादी कर ली है। जब तक तुम उस लड़की को नहीं दोगे उस समय तक लड़के को नहीं छोड़ा जाएगा। पीड़ित की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने थाना अध्यक्ष बृजनेश कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार और रवि कुमार की एक टीम गठित की जो युवक को अपहरण करके ले गए लोगों की धरपकड़ के प्रयासों में जुट गई।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ अपहृत किए गए युवक को साथ लेकर जा रहा है। तत्काल पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मन्नू पेट्रोल पंप के पास से अपहृत किए गए युवक कसे सकुशल बरामद करते हुए आरोपी कुमार पढ़नी एवं विकास को धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी गोलू मौके से भाग निकला। पुलिस ने युवकों के पास से दो मोबाइल एवं 1300 बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी गोलू का विदिशा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन आरोपी गोलू के मामा के बड़े लड़के ने उस लड़की से 2 महीने पहले ही शादी कर ली थी। जबकि गोलू उस लड़की को हर हाल में अपने पास रखना चाह रहा था इसीलिए उसने यह ड्रामा रच दिया और प्रेम प्रसंग के चलते बैठे बिठाये अपराधी बन गया।