साले ने अपने जीजा पर कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज- जांच शुरू

साले ने अपने जीजा पर कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज- जांच शुरू

मुजफ्फरनगर। साले ने अपने सगे जीजा पर धोखाधड़ी कर 24 लख रुपए सहित चार ट्रैक्टर, दो जेसीबी, 4 डंपर और एक ब्रेकर को हड़पने का मुकदमा चरथावल थाने पर दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि चरथावल थाना क्षेत्र के सैदपुर कला निवासी अमित कुमार ने आला अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर आरोप लगाया था कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराज पुर निवासी उसके बहनोई रवि ने उसके पिता को ट्रैक्टर और जेसीबी बनाकर मोटी कमाई करने का लालच दिया था। प्रार्थना पत्र में आरोप है कि रवि ने चार ट्रैक्टर, दो जेसीबी, 4 डंपर और एक ब्रेकर के साथ-साथ 24 लख रुपए अपने ससुर से ले लिए।

अमित कुमार का आरोप है कि यह पैसे देने के लिए उन्होंने अपनी आठ बीघा जमीन बेंच दी थी तथा कुछ रुपया अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर रवि कुमार को दे दिया था ।

बताया जाता है कि 24 लाख रुपए नगद , ट्रैक्टर, डंपर, ब्रेकर तथा जेसीबी अमित के बहनोई रवि कुमार ने उनको धोखे में रखते हुए हड़प ली। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया था कि इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के बीच पिछले दिनों पंचायत भी हुई जिसमें 24 लाख रुपए तथा अन्य सामान अमित कुमार को वापस करना तय हुआ था लेकिन रवि ने कोई भी सामान वापस नहीं लौटाया। इस मामले में सीओ सदर विनय गौतम ने जांच के बाद चरथावल थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे ।अब इस मामले में चरथावल पुलिस ने रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत विवेचना शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top