बंटवारे को लेकर बहन को कुल्हाड़ी से काटकर भाई फरार- पुलिस मौके पर

मेरठ। बेची गई जमीन के पैसों के बंटवारे को लेकर हुई कुहासुनी के बाद भाई ने सिर में कुल्हाड़ी मारकर बहन को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े घर के भीतर अंजाम दी गई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव रुहसा में रहने वाले अरविंद का अपनी बहन रीता के साथ पिता की तकरीबन 20 लाख रुपए की जमीन को बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया था।
मंगलवार की दोपहर बाद तकरीबन अपराह्न हुई कहासुनी के दौरान गुस्से में आए भाई ने कुल्हाड़ी उठाकर अपनी सगी बहन रीता के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया और पत्नी को लेकर मौके से फरार हो गया।
कुल्हाड़ी लगते ही रीता के सिर से खून का फव्वारा निकाला और थोड़ी देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटे के खिलाफ पिता ने अपनी सगी बेटी की हत्या करने की तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की है।