टिकट के लिए रिश्वत- अब एक और एमएलए जाल में फंसा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे नगर निगम चुनाव में रिश्वत लेकर टिकट देने के मामले में आम आदमी पार्टी का एक और विधायक अब एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंस गया है। आम आदमी पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने टिकट दिलाने के नाम पर एमएलए के ऊपर 55 लाख रुपए एडवांस लेने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि यदि किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो पार्टी उसका कतई बचाव नहीं करेगी।
बुधवार को दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा यह गिरफ्तारियां 33 लाख रूपये की रिश्वत लेकर आम आदमी पार्टी का टिकट दिलाने के आरोप में की गई इै। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं होने पाया था कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता पर 5500000 रुपए टिकट दिलाने के नाम पर एडवांस में रूपये लेकर टिकट नही दिलाने का आरोप लगाया है। एंटी करप्शन ब्यूरो इस आरोप के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि यदि किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो पार्टी उसका कतई बचाव नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में उतरने की चाहत रखने वाले लोगों द्वारा भागदौड़ करते हुए भाजपा समेत अन्य दलों के टिकट हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे हालातों में पैसे लेकर टिकट दिलाने का दावा करने वाले लोग भी सक्रिय होकर अपनी जेबे भरने में जुट गए हैं।