रिश्वतखोर दरोगा भेजा जेल- ले रहा था जमीन विवाद में रिश्वत- रंगे हाथ..

रिश्वतखोर दरोगा भेजा जेल- ले रहा था जमीन विवाद में रिश्वत- रंगे हाथ..

लखनऊ। जमीन संबंधी विवाद में हजारों रुपए की रिश्वत वसूल रहे भ्रष्टाचारी दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने वाले दरोगा के जब टीम द्वारा हाथ धुलवाये गए तो उसके हाथ रिश्वत में रंगे हुए पाए गए है। गिरफ्तार किए गए दरोगा के खिलाफ अब थाने में मुकदमा लिखा जा रहा है। मंगलवार को भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए एंटी करप्शन टीम ने राजधानी लखनऊ में रिश्वत की वसूली कर रहे दरोगा प्रदीप पांडे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीकेटी से रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया दरोगा एक जमीन विवाद के मामले में 13000 रुपए की रिश्वत को वसूलकर अपनी जेब में ठूंस रहा था।

पीड़ित की ओर से की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल फैलाते हुए भ्रष्टाचारी दरोगा के पास पीड़ित को रिश्वत के रुपए देने के लिए भेजा। योजना के मुताबिक जैसे ही पीड़ित ने टीम द्वारा दिए गए केमिकल लगे रुपए रिश्वतखोर दरोगा को दिए वैसे ही पहले से ही फील्डिंग सजाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा प्रदीप पांडे के जब टीम द्वारा हाथ धुलवाये गए तो वह रिश्वत में रंगे हुए पाए गए। डीसीपी नार्थ कासिम आब्दी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए दरोगा के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा लिखा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top