बॉयफ्रेंड ने शादी से मना करने पर गर्लफ्रेंड को चाकू घोंपा

बॉयफ्रेंड ने शादी से मना करने पर गर्लफ्रेंड को चाकू घोंपा

गौतम बुद्ध नगर। शादी से इनकार करने से खफा हुए बॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर दादी और परिवार के अन्य लोगों के सामने ही गर्लफ्रेंड पर चाकू से अटैक कर दिया। मर्डर की वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

सोमवार को सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया है कि 21 दिसंबर को बादलपुर थाने पर पीड़ित पिता ने तहरीर देते हुए बताया था कि वीरेंद्र नाम के युवक ने उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और कार्यवाही में जुट गई थी।

सोमवार को पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के अंतर्गत युवती की हत्या करके फरार हुए वीरेंद्र को कल्दा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top