पोलियो टीम को निशाना बनाकर बम हमला- छह कार्यकर्ता घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्र की पुलिस के अनुसार, जैसे ही वाहन दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना इलाके से गुजरा, उपद्रवियों द्वारा सड़क के किनारे लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे तीन पोलियो कार्यकर्ता और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को शहर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश से पोलियो को पूरी तरह से समाप्त करने के प्रयासों के तहत रविवार को एक विशेष राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया।