भाजपा एमएलए के घर बम से हमला- ब्लास्ट होते ही जमीन में हुआ..

भाजपा एमएलए के घर बम से हमला- ब्लास्ट होते ही जमीन में हुआ..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने एमएलए के घर पर धावा बोल दिया। भाजपा विधायक के घर बम से किए गए हमले में जमीन के भीतर एक बड़ा गड्ढा हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों के मकान के खिड़की और दरवाजे भी हिल उठे। मणिपुर की राजधानी इंफाल और उसके आसपास कुकी एवं मैतेई समुदाय के लोगों के बीच चली आ रही हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बार-बार कर्फ्यू लगाने और इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बाद भी लगातार हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

2 लोगों ने इंफाल में भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर पर बम से हमला बोल दिया। बाइक पर सवार होकर पहुंचे 2 लोगों ने बीजेपी के एमएलए के मकान में खुले गेट से अंदर की तरफ आईईडी बम फेंक दिया। जमीन पर बम के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के लोगों के मकान एवं बिल्डिंगों के खिड़की एवं दरवाजे बुरी तरह से हिल गए। बम से हुए ब्लास्ट से एमएलए के मकान की जमीन के भीतर बड़ा गड्ढा हो गया है। बीजेपी एमएलए के घर पर बम से हमला किए जाने की जानकारी मिलते पुलिस अधीक्षक इंफाल वेस्ट एस इब्रोम्चा सिंगजमेई पुलिस की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

हमले के बाद दहशत में आये बीजेपी के एमएलए ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि मकान पर किया गया बम धमाका बेहद अपमानजनक और परेशान करने वाला है। राज्य में व्याप्त अशांति के बीच मेरे घर पर बम से हमला कर विस्फोट किया गया है। उन्होंने घटना के पीछे शामिल लोगों से अपील की है कि वह भविष्य में कहीं भी बम ब्लास्ट जैसी गतिविधियों को ना दोहराएं।

Next Story
epmty
epmty
Top