नदी में पलट गई नाव- पानी में समा गई 22 जान-एक शव बरामद

नदी में पलट गई नाव- पानी में समा गई 22 जान-एक शव बरामद

नई दिल्ली। नाव में बैठकर नदी पार कर रहे 2 दर्जन से भी अधिक लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बीच नदी में पहुंचते ही यात्रियों से भरी नाव पलट गई और उसके भीतर बैठे लोग देखते ही देखते पानी में समा गए। इस हादसे को देखकर दौड़े लोगों ने किसी तरह खोजबीन करते हुए 5 लोगों को बाहर निकाल लिया है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाकी बचे लोग लापता बताए जा रहे हैं। घायल हुए लोगों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

रविवार को बिहार के मोतिहारी में चिरैया प्रखंड में उस समय हा-हाकार मच गया, जब सिकरहना नदी में 25 लोगों से भरी नाव डूब गई। सभी ग्रामीण नाव में सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे। नाव लेकर जा रहा मल्लाह जैसे ही बीच नदी में पहुंचा तो अधिक भार होने की वजह से नाव अनियंत्रित हो गई और वह पानी के भीतर पलट गई। नाव के भीतर बैठे सभी ग्रामीण पानी में समा गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब यह हादसा हुआ देखा तो उन्होंने गांव में सूचना दी और खुद पानी में डूबे लोगों को बचाने के लिए नदी के भीतर उतर गए। इसी बीच गांव से अन्य लोग भी वहां पर आ गए।

हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने नदी में उतरकर 5 लोगों को खोजबीन करते हुए बाहर निकाल लिया। घायल हुए सभी लोगों को तत्काल ही मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक ग्रामीण को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी बचे लोगों का चिकित्सक इलाज करने में जुटे हुए हैं। नदी के भीतर समाये 20 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top