उड़ाये ट्रैफिक रूल्स के परखच्चे- कार मे ऐसे जानलेवा करतब कर बनाई रील

मेरठ। रील बनाने के शौक में बुरी तरह से डूब चुके युवा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से भी नहीं चूक रहे हैं। महानगर में कार की खिड़की पर लटकते हुए जानलेवा स्टंट कर रील बनाने वाले युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग युवाओं की इन हरकतों पर ताज्जुब जताते हुए कह रहे हैं कि युवाओं को अपनी जान की तो परवाह है ही नहीं साथ ही दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे महानगर के बिजली बंबा बाईपास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही लग्जरी कार की खिड़की से लटककर युवा जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। हद तो उस समय हो जाती है जब युवा हुडदंग मचाते हुए कार की बोनट पर बैठकर जानलेवा स्टंट करने लगते हैं। इस दौरान युवाओं को इस बात का भी ध्यान नहीं रहता है कि वह वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालने के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन पर भी संकट के बादल ला रहे हैं। हाई स्पीड दौड़ती कार से तीन युवक खिड़की से अपने शरीर को बाहर निकाल कर हवा में लहराते हैं। हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी ले रहे युवा स्वयं को खुश दिखाते हुए रील भी बनाते हैं। कार की छत पर बैठकर ब्लैक शर्ट में रील बना रहे युवक के साथ तीन अन्य लड़के खिड़की से लटककर रील बनाते हुए दिखाई दे रहे है। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही यह कार बिजली बंबा बाईपास के पास लोहिया नगर की तरफ जाती दिखाई दे रही है।