कुत्ते को लेकर खूनी संग्राम- गोली से भूनकर दो की हत्या- सात गंभीर

कुत्ते को लेकर खूनी संग्राम- गोली से भूनकर दो की हत्या- सात गंभीर

इंदौर। कुत्ता घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने थोड़ी ही देर में खूनी संग्राम का रूप ले लिया। गोली चलाए जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। महिला समेत घायल हुए 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसकी लाइसेंसी बंदूक अपने कब्जे में ले ली है। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग इलाके की राम कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला बैंक सिक्योरिटी गार्ड राजपाल सिंह राजावत बृहस्पतिवार की देर रात रोजाना की तरह अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर घूम रहा था। इसी दौरान इलाके में रहने वाले विमल ने उसके कुत्ते को पत्थर मार दिया।


बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान एक अन्य युवक राहुल भी मौके पर पहुंच गया। कुत्ता घुमा रहे राजपाल ने दोनों युवकों को डराने के लिए घर में रखी बंदूक निकाली और हवा में गोली दाग दी। कुछ देर बाद ही बैंक गार्ड ने विमल एवं राहुल को सीेधे गोली मारकर उड़ा दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। गोलियां चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज को सुनकर राहुल एवं विमल के परिवार के लोग जब अपने घर से बाहर निकल कर आए तो बैंक गार्ड ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिससे ज्योति, ललित, कमल और मोहित समेत सीमा बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए।

2 लोगों की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल होने से इलाके में दहशत के साथ चीख-पुकार मच गई। इस वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक गार्ड को दबोचने के बाद उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल एवं विमल रिश्ते में आपस में जीजा साले थे।

Next Story
epmty
epmty
Top