दो पक्षों का खूनी संघर्ष ले गया महिला की जान- इलाज के दौरान हुई मौत

दो पक्षों का खूनी संघर्ष ले गया महिला की जान- इलाज के दौरान हुई मौत

मुजफ्फरनगर। खूनी संघर्ष की वारदात में घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाकर कार्यवाही में जुट गई है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में रहने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बीती देर हुए इस विवाद में शुरुआती गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। संघर्ष के मैदान में उतरे दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर जानलेवा प्रहार करते हुए पथराव भी किया गया।


संघर्ष के दौरान नवाब अली की पत्नी फरजाना गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची मीरापुर पुलिस ने घायल हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां से उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे जानसठ सीएससी पर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जब यहां भी उसकी स्थिति गंभीर देखी तो उन्होंने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।

बुधवार की सवेरे इलाज के दौरान फरजाना की मौत होने से अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में दर्ज हुई f.i.r. में हत्या की धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top