थर्मल पॉवर प्लांट में खूनी संघर्ष- घायल वर्कर हायर सेंटर रेफर
उमरिया। संजय गांधी थर्मल पॉवर प्लांट के भीतर मजदूरों के बीच हुए संघर्ष में एक वर्कर को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए वर्कर को अब चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को पाली स्थित संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट के 500 मेगा वाट सीएचपी में जब रोजाना की तरह काम चल रहा था और कर्मचारी अपने अपने काम में व्यस्त रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे, उसी समय दो वर्करों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
शुरुआती गाली गलौज के बीच इस विवाद ने तुरंत ही मारपीट का रूप धारण कर लिया। आरोप है कि इस दौरान नागेंद्र सिंह निवासी बड़ा छादा नोरौजाबाद पर दूसरे कर्मचारी ने चाकू से हमला बोल दिया। दोपहर बाद हुई संघर्ष की इस घटना में घायल हुए नागेंद्र सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते वर्कर को शहडोल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश