कूलर की वजह से बह गया खून- मामा मामी को मारी गोली- बचाने आए दूसरे...

कूलर की वजह से बह गया खून- मामा मामी को मारी गोली- बचाने आए दूसरे...

लखनऊ। कूलर को लेकर हुए विवाद में हैवान बने भांजे ने मामा मामी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। बचाने के लिए दौड़ा दूसरा मामा और ममेरा भाई गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए डबल मर्डर के आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी लखनऊ के तकरोही स्थित शर्मा सिटी के पीछे दुर्गा मंदिर के पास अपनी 60 वर्षीय पत्नी सरोज और बच्चों के साथ रहने वाले 62 वर्षीय राजेंद्र का मकान में ही परिवार के साथ रहने वाले उनके भाई राजवीर, जगतपाल और बहन पुष्पा के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। शराब पीने के आदि हो चुके राजेंद्र वर्ष 2022 में गन्ना संस्थान बाराबंकी से रिटायर हुए थे। मंगलवार की देर रात अपने भतीजे अनिल के साथ शराब पीने के बाद नशे में धुत्त होकर दोनों घर पहुंचे थे।

इसी दौरान राजेंद्र का अपनी बहन पुष्पा के साथ कूलर को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज होने पर राजेंद्र का भांजा अभिषेक तमंचा लेकर पहुंच गया। जिसके चलते आपसी तू तू मैं मैं के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। भांजे के तमंचे से निकली एक गोली राजेंद्र के सीने में लगी, जबकि दूसरी गोली राजेंद्र की पत्नी सरोज और तीसरी ममेरे भाई श्रवण को लगी। मामले में बीच बचाव करने आए मामा राजवीर पर भी अभिषेक ने फायर झोंक दिया।

तमंचे से निकली गोली राजवीर के हाथ में जाकर लगी। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दहशत में आए आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। डबल मर्डर की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में हत्यारोपी अभिषेक को हिरासत में ले लिया और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए श्रवण और राजवीर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top