BJP का बांग्ला बंद- रोकी ट्रेन एवं बस- मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया...
कोलकाता। आरजी कर हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आहूत किए गए बांग्ला बंद के अंतर्गत प्रदर्शन करने के लिए उतरे भाजपाइयों ने अलीपुर द्वार में बसे रोकने के अलावा कई स्थानों पर ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विरासत में ले लिया है।
बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना के विरोध में सड़क पर प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे हैं।
बीते दिन स्टूडेंट की ओर से किए गए नाबन्ना मार्च के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से आहत किए गए बांग्ला बंद के अंतर्गत भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं।
पुलिस ने अलीपुर द्वार में बसे रोक रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। उधर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक कीर्तनीय की अगवाई में नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है।
कूच बिहार में सरकारी बसों के चालक गाड़ी चलाते समय अपने सिर पर हेलमेट लगाकर चल रहे हैं। बिधाननगर में दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। उधर भारतीय जनता पार्टी के बंद के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बवाल काटने के लिए मैदान में उतर गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंद के विरोध में बनगांव सियालदह के बीच ट्रेन रोककर नारेबाजी की है। मौके पर पहुंची पुलिस में कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाकर रेलगाड़ी को आगे बढ़वाया।