मस्जिद की दुकानों को लेकर भिड़े भाजपा सपाई- खूब हुई सिरफुटव्वल

मस्जिद की दुकानों को लेकर भिड़े भाजपा सपाई- खूब हुई सिरफुटव्वल

संभल। नमाज के दौरान दुकानें के किराए को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के समर्थक मस्जिद के भीतर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को किसी तरह से काबू में करते हुए हालातों को संभाला है। दोबारा से दोनों पक्षों के बीच आपस में मारपीट हो जाने से 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरअसल शहर के रजपुरा में स्थित मस्जिद की 21 दुकानों को प्रबंधन की ओर से किराए पर दिया गया है। बीते दिन जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में इकट्ठा हुए लोग किराए को लेकर आपस में गहमागहमी करने लगे।


आरोप है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शाह आलम ने मस्जिद प्रबंधन कमेटी के प्रधान तस्लीम से कहा कि मस्जिद की दुकानों का किराया 3000 रुपए से घटाकर 2000 रुपए किया जाना चाहिए, जिसे किराएदार आसानी के साथ मस्जिद प्रबंधन को अदा कर सके। बस इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग भी सामने आ गए और एक दूसरे का विरोध करते हुए आपस में तू तू मैं मैं करने लगे। गाली गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए गए।

भाजपा और सपाईयों के बीच हो रही मारपीट से मस्जिद के भीतर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मामला निपटाया। बताया जा रहा है कि शाम के समय एक बार फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। सपाईयों और भाजपाई समर्थकों के बीच हुई मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के जुबेर, समीर तथा दूसरे पक्ष से अलाउद्दीन, सालिम और सलमान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को डंडे फटकार कर मौके से खदेड़ा। कोतवाल पवन कुमार ने बताया है कि मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 8 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। मस्जिद के भीतर दो पक्षों के बीच मारपीट हो जाने से मची अफरा-तफरी के बाद कई नमाजी ऐसे रहे जो मस्जिद के भीतर नमाज अदा नहीं कर सके। बाद में उन्होंने दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा की।

Next Story
epmty
epmty
Top