BJP दफ्तर में लगाई आग- BJP अध्यक्ष के घर भीड़ का हमला

नई दिल्ली। लापता चल रहे दो स्टूडेंट की हत्या के बाद सड़क पर उतरी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुंचकर भी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई है।
मणिपुर में मैतेई एवं कुकी समुदाय के बीच 3 मई से आरंभ हुई हिंसा राज्य के भीतर थमने का नाम नहीं ले रही है। लापता चल रहे दो स्टूडेंट की हत्या के बाद सड़क पर उतरी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने थाउबल जिले में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा इंफाल में रह रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पहुंची भीड़ द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई है।
इससे पहले पुलिस ने बुधवार को जारी किये प्रेस नोट में बताया कि राज्य के भीतर पिछले 24 घंटे में माहौल तनाव पूर्ण रहा है। लेकिन हालात नियंत्रित कर लिए गए हैं। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर अभी तक 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्टूडेंट मर्डर मामले की जांच के लिए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ स्पेशल फ्लाइट से इंफाल पहुंच चुके हैं।
