BJP MLA की हुंकार- नहीं बना हमारी पसंद का अध्यक्ष तो आंखें लेंगे निकाल

BJP MLA की हुंकार- नहीं बना हमारी पसंद का अध्यक्ष तो आंखें लेंगे निकाल
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने प्रदेशीय आलाकमान को हिदायत देते हुए कहा है कि यदि हमारी पसंद का जिला अध्यक्ष नहीं बना तो आंखें निकाल ली जाएगी। हम चार विधायक आपस में मिलकर हाईकमान पर दबाव बनाएंगे। चारों एमएलए जो कहेंगे वही होगा, यह हमारा लोकतंत्र है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सोमवार को एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो के मुताबिक भाजपा में शहर एवं जिला अध्यक्ष के फेरबदल की रणनीति को लेकर जब एमएलए द्वारा मंत्रणा की जा रही थी, तभी किसी ने ऑडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।


ऑडियो में विधायक कह रहे हैं कि यह हमारा लोकतंत्र है, पार्टी के सभी चार विधायक आपस में मिलकर पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाएंगे। चारों विधायक जो कहेंगे वही हाईकमान को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारी पसंद का जिलाध्यक्ष नहीं बना तो आंखें निकाल लेंगे। ऑडियो के बीच बीच में बीजेपी के पर्यवेक्षक के नाम का उल्लेख भी किया जा रहा है और विधायक कह रहे हैं कि हमने तो सीएम से मिलकर साफ तौर पर कह दिया है कि आगरा में बीजेपी के 9 विधायक हैं और आगरा को अभी तक कुछ नहीं मिला है। ऑडियो में आगरा के एक मंत्री की बाबत भी अमर्यादित बात कही गई है। ऑडियो वायरल होने के बाद अब पार्टी के भीतर भारी उथल-पुथल मची हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top