BJP MLA के पीए का बेटा किया गिरफ्तार- उधार से बचने को की हत्या

BJP MLA के पीए का बेटा किया गिरफ्तार- उधार से बचने को की हत्या

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के पीए ने खरीदे गए आईफोन मोबाइल के पैसे देने के बजाय मोबाइल शॉप संचालक को ही मौत के घाट उतार दिया है। पकड़े गए पीए के बेटे ने मोबाइल शॉप संचालक से आईफोन उधार लिए थे। तकादा करने पर पीए के बेटे ने संचालक को मारकर किस्सा ही खत्म कर डाला। गाजियाबाद पुलिस ने साहिबाबाद थाने की हिंडन पुल चौकी क्षेत्र में बोरी में बंद मिले शव के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी अर्थला का रहने वाला मोबाइल शॉप संचालक बृहस्पतिवार की दोपहर खाना खाने के लिए अपने घर गया था। इस दौरान आई एक फोन कॉल को सुनकर वह स्कूटी पर सवार होकर घर से निकल गया था।


बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 4.00 बजे बोरे में बंद उसकी लाश मिली। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी। जांच में लगी पुलिस ने मोबाइल शॉप संचालक के घर, दुकान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान मिले क्लू के आधार पर पुलिस ने बीजेपी एमएलए के पीए के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए पीए के बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसने दीक्षित पाल की दुकान से कई आईफोन खरीदे थे। जिसके तकरीबन 200000 उसके ऊपर उधार थे।

उधार की अदायगी के लिए मोबाइल शॉप संचालक तकरीबन रोजाना उससे अपने पैसों का तगादा करता था। उधार लिये गये आईफोन के पैसे ना देने पड़े इसलिए उसने भुगतान करने के बहाने दीक्षित पाल को अपने घर बुलाया और बेसबॉल के बल्ले से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को बोरे में भरकर स्कूटी पर रखा और उसे दशमेश वाटिका के पास खड़ी करके फरार हो गया। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ चल रही है। आरंभिक पूछताछ में युवक ने मोबाइल शॉप संचालक की हत्या में शामिल होने का इकबाल किया है। पुलिस जल्दी ही प्रेसवार्ता कर बीजेपी एमएलए के पीए के बेटे की करतूत की समूची जानकारी देगी।

Next Story
epmty
epmty
Top