रिश्वत मामले में भाजपा विधायक विरुपाक्षप्पा को किया गिरफ्तार

रिश्वत मामले में भाजपा विधायक विरुपाक्षप्पा को किया गिरफ्तार

बेंगलुरू। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार को केएसडीएल घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के नटराजन द्वारा उनकी जमानत अर्जी खारिज किए जाने के घंटों बाद लोकायुक्त पुलिस ने विधायक को तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। विरुपक्षप्पा कथित तौर पर चन्नागिरी से बेंगलुरु की यात्रा कर रहे थे। इससे पहले अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक के पुत्र एम.वी. प्रशांत को 02 मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। रिश्वत कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) को रसायनों की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध आवंटित करने के बदले में थी। लोकायुक्त पुलिस ने विरुपाक्षप्पा के आवास से 07 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं। प्रशांत को 02 मार्च को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, इसके अलावा मामले में चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top