बीजेपी एमएलए ने खोली रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की पोल- हुए सस्पेंड

बीजेपी एमएलए ने खोली रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की पोल- हुए सस्पेंड

मुरादाबाद। मझोला थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर ने जब रेप के मामले में फंसे व्यक्ति को छोड़ने की एवज में उसकी पत्नी से 50 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और दोबारा से पैसों की डिमांड की तो बीजेपी एमएलए द्वारा डीजीपी को दी गई रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की कारगुजारी की जानकारी के बाद एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला में एक महिला की ओर से वरुण गुप्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी बताए गए वरुण गुप्ता को पकड़कर थाने ले गई थी। आरोप है कि मझोला थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर हरि शंकर ने पति को छोड़ने की एवज में वरुण गुप्ता की पत्नी से 50000 रूपये की रिश्वत की डिमांड की।


महिला ने किसी तरह बंदोबस्त करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर को उसकी डिमांड के मुताबिक 50 हजार रुपए दे दिए। रुपए मिलने के बाद पुलिस ने रेप के मामले में पकडकर लाये गये वरुण गुप्ता को छोड़ दिया। अगले दिन रेप का केस दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा वरुण गुप्ता से दोबारा से रकम की डिमांड की गई। पीड़ित के परिजनों ने घटना की जानकारी बीजेपी सदर विधायक रितेश गुप्ता को दी। एमएलए ने तुरंत डीजीपी को फोन करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर की कारगुजारी से अवगत कराते हुए उसके ऊपर पीड़ित की पत्नी से 50000 रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया।

मंगलवार को नगर विधायक ने एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा को लिखित में शिकायत भेज दी तथा डीजीपी और एसएसपी को फोन कर विधायक ने मामले की जानकारी दी। विधायक रितेश गुप्ता ने कहा है कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लंघन कर रही है। विधायक की ओर से उठाए गए रिश्वतखोरी के मुद्दे के बाद आरोपी इंस्पेक्टर एसएसपी द्वारा नाप दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने क्राइम इंस्पेक्टर हरिशंकर को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच करने की जिम्मेदारी सीओ सिविल लाइन को सौंपी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top