बीजेपी नेता कर रहा था तंग- पेट्रोल पंप मालिक ने किया सुसाइड

नई दिल्ली। पेट्रोल पंप कारोबारी ने जहरीला पदार्थ गटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। सुसाइड करने वाले पेट्रोल पंप मालिक ने अपनी मौत को लेकर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें सुसाइड के लिए बीजेपी नेता को जिम्मेदार बताया गया है। हिसार के रामायण गांव में लगे पेट्रोल पंप के मालिक रोशन लाल ने सुसाइड कर लिया है। 3 दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने वाले पेट्रोल पंप कारोबारी बेहोशी की हालत में जमीन पर पडा मिलने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
बुधवार की आधी रात बाद जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे पेट्रोल पंप कारोबारी ने हार मान ली, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मरने से पहले पेट्रोल पंप कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें भाजपा नेता का नाम लेकर कहा गया है कि भाजपा नेता के पास पेट्रोल पंप मालिक के ब्लैंक चेक थे जिन्हें वह बैंक में लगाने की धमकी देता था और वह इन चेकों का दुरुपयोग कर रहा है। पेट्रोल पंप मालिक ने लिखा है कि मेरे परिवार ने इस मामले में मेरा साथ नहीं दिया है। इसलिए भाजपा नेता को मुझे परेशान और ब्लैकमेल करने का पूरा मौका मिल गया। अब मैं अपनी जीवन लीला खत्म कर रहा हूं और मेरी मौत के लिए बीजेपी नेता जिम्मेदार है।