घर से बुलाकर भाजपा नेता को मारी गोली- हालत गंभीर- मचा हड़कंप

अलीगढ। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता को घर से बुलाकर हमलावरों ने गोली मार दी जो उसके पैर में जाकर लगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे भाई ने जब शोर-शराबा किया तो भीड़ को अपनी तरफ आता देखकर तीनों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर बीजेपी नेता को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद बुधवार की देर रात जब अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद थे। उसी समय हाजी अनवार, महमूद अब्बासी और हाशिम ने फोन करते हुए बीजेपी नेता को बिजली घर के नजदीक स्थित रहनुमा गार्डन पर बुलाया था। तीनों के बुलावे पर जब तनवीर अहमद सैफी रहनुमा गार्डन पर पहुंचा तो उसी समय पहले से फील्डिंग सजाए बैठे हाशिम ने बीजेपी नेता के ऊपर फायरिंग झोंक दी। बीजेपी नेता ने मौके से भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जिसके चलते हमलावरों की ओर से चलाई गई गोली उसके पैर में जा लगी और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता के भाई ने शोर शराबा कर जब आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा तो लोगों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ पड़ी। भारी भीड़ को अपनी तरफ आता देखकर तीनों हमलावर बीजेपी नेता एवं उसके भाई को मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता तनवीर अहमद को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने बीजेपी नेता को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।