BJP नेता ने दिखाई सत्ता की हनक- पटाखा छोड़ रही बाइक रोकने पर TI पीटा
अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने सत्ता की हनक दिखाते हुए उसकी पटाखा छोड़ रही बुलेट बाइक को रोक लिए जाने से कुपित होकर टीआई को गाड़ी से उतारकर भरे बाजार बुरी तरह से पीट दिया। इस मामले को लेकर लाचार बनी पुलिस ने सत्ताधारी दबाव के चलते आरोपी को पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी का नेता राकेश सहाय बुधवार की देर रात बुलेट बाइक पर सवार होकर रसलगंज चौराहे से होता हुआ अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही भाजपा नेता ने सत्ता की हनक दिखाते हुए अपनी बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए तो वहां अपनी गाड़ी में बैठे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव ने भाजपा नेता को रोक लिया।
सरे राह रोके जाने से खफा हुए भाजपा नेता ने सत्ता की हनक दिखाते हुए गुस्से में आकर पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी गाड़ी से उतारकर भाजपा नेता द्वारा उनकी मारपीट की गई।
मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। पुलिस द्वारा भाजपा नेता को पड़कर थाने ले जाया गया। जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। आरोप है कि बाद में सत्ता पक्ष के दबाव के चलते बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखा छोड़ने तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई करने वाले भाजपा नेता को बिना किसी तरह की कार्यवाही के ही छोड़ दिया गया।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी के साथ सुर्खियां पकड़ रहा है। भाजपा नेता की इस चोरी और सीनाजोरी तथा गुंडई की हर कोई निंदा कर रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश चंद्र का कहना है कि गाड़ी टच होने का आरोप लगाकर मौके पर जमावड़ा जमा हो गया था। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने तुरंत हस्तक्षेप कर लोगों को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया।