भाजपा नेता ने चाकू से गोदकर किया पिता का मर्डर- परिवार समेत फरार

रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर अपने ही पिता को बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। पिता को मौत की नींद सुलाने के बाद भाजपा नेता अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को रुद्रपुर के आजाद नगर में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर अपने पिता की हत्या कर दी है। जानकारी मिल रही है कि वार्ड नंबर 7 आजाद नगर में रहने वाले 50 वर्षीय तोताराम ई रिक्शा चला कर अपनी गुजर बसर कर रहे थे। दीपक और सुमित के पिता तोताराम 6 महीने पहले पैर टूटने के बाद फिलहाल कुछ काम नहीं कर रहे थे।
शनिवार को तोता राम के बड़े बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दीपक ने मकान विवाद को लेकर अपने पिता पर चाकू से हमला बोल दिया और बेरहमी के साथ उनकी हत्या कर दी। मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद बीजेपी का नेता अपने परिवार सहित भाग गया है।
किराएदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद फॉरेंसिक टीम के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए हैं। थानेदार भारत सिंह ने बताया है कि पिता का मर्डर करके फरार हुए भाजपा नेता की तलाश की जा रही है।