पुलिस की नाक के नीचे भगवान के घर में बड़ी चोरी- श्रद्धालुओं में रोष

पुलिस की नाक के नीचे भगवान के घर में बड़ी चोरी- श्रद्धालुओं में रोष

सहारनपुर। पुलिस के गश्त के दावों को हवा में उडा़ते हुए भगवान के घर में घुसे चोर ताला तोड़कर हजारों रुपए के सिक्के एवं अन्य कीमती सामान चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों ने चोरी की इस घटना को पुलिस की नाक के नीचे अंजाम दिया है, क्योंकि मंदिर से पुलिस चौकी थोड़ी ही दूरी पर स्थित है।

थाना कुतुबशेर क्षेत्र की बड़ी नहर स्थित नकुड तिराहा चौकी के करीब शनि मंदिर में चोरो ने मंदिर का ताला तोड़कर हजारो रुपये के सिक्के और समान चोरी कर लिया है। चोर मंदिर में चढ़ावे में आया सरसों के तेल का टीन भी ले उड़े। सुबह 5 बजे जब पुजारी राम बाबू शास्त्री मंदिर पहुचे तो देखा कि शनि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा हुआ है।

पंडित राम बाबू शास्त्री ने तत्काल मंदिर से करीब 300 मीटर पर स्थित नकुड़ तिराहा चौकी पहंुचकर इसकी सूचना पुलिस को दी तो वहां मौजूद 2 पुलिसकर्मियों ने मंदिर पुजारी को यह कहते हुए कि भाऊपुर पुलिया पर पुलिस है। वहाँ इसकी सूचना दे, की बात कहकर पुजारी को टरका दिया। उसके बाद मंदिर के पुजारी रामबाबू शास्त्री ने चौकी प्रभारी को फ़ोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया।

थक हारकर पुजारी वापिस मंदिर आ गए। घटना की सूचना के तीन घण्टे बाद नकुड़ तिराहा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक मंदिर पर पहुचे और चोरी की घटना के खुलासे को लेकर चिंतित नजर नही आये। बल्कि इस बात पर ज्यादा जोर देते नजर आए कि मंदिर में नियमित आने वाले श्रद्धालु मिल जुलकर सीसीटीवी कैमरा लगवा ले तो भविष्य में ऐसी घटना को रोका जा सकता है।

बताते चले कि पूर्व में भी मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है और खुलासे के नाम पर पुलिस शून्य में ही तीर मारती रही है, जिससे इस तरह की घटनाये बार बार हो रही है एक बार फिर चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

epmty
epmty
Top