नोएडा की कोठियों में बड़ा खेल- पकड़े गए 150 लड़के एवं लड़कियां

नोएडा की कोठियों में बड़ा खेल- पकड़े गए 150 लड़के एवं लड़कियां

नोएडा। महानगर के फ्लैट एवं फार्म हाउस के भीतर खेले जा रहे एक बड़े खेल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले 150 लड़के- लड़कियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा की फ्लैट एवं कोठियों में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बैठे लोगों से ठगी की जा रही थी।

महानगर पुलिस ने शहर के फार्म हाउस और सोसायटी के फ्लैट में पुलिस की नजरों से बचकर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगी की वारदात कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा महागुण मायवुड सोसायटी फ्लैट में अंजाम दिए जा रहे कॉल सेंटर का खुलासा किया गया है। जालसाजों ने रहने के लिए इस मकान को किराए पर लिया था, लेकिन फर्जी तरीके से कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बैठे लोगों को बीमा पॉलिसी और हेल्थ पॉलिसी के अलावा बैंकिंग सुविधा दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी।

जलसाजी के काम को अंजाम देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग, ईमेल ब्लास्टिंग, एसएमएस ब्लास्टिंग की तकनीकी का इस्तेमाल जालसाजों द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने फर्जी रूप से संचालित किये जा रहे फर्जी कॉल सेंटर के भीतर से फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले 150 से अधिक युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से अंजाम दी गई इस बड़ी कार्यवाही से महानगर की बड़ी कोठियों एवं फार्म हाउस में अंजाम दिए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर के संचालकों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top