भीम आर्मी चीफ हमला- घटना में इस्तेमाल कार बरामद- 3 हिरासत में

भीम आर्मी चीफ हमला- घटना में इस्तेमाल कार बरामद- 3 हिरासत में

देवबंद। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद आसपा नेता की हालत में सुधार हो रहा है। घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार पुलिस ने घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर बरामद कर ली है। हमलावरों ने भीम आर्मी चीफ पर गोली चलाने के बाद इस कार को छोड़ दिया था। जिस युवक के घर के पास यह कार खड़ी थी उसी ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। चंद्रशेखर के करीबी ने घटना की बाबत थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।


भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद बुधवार को देवबंद में हाईवे पर हुए हमले के बाद अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं। पूरी तरह से खतरे से बाहर होना बताए जा रहे चंद्रशेखर को ब्लड प्रेशर अप डाउन रहने की वजह से फिलहाल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। भीम आर्मी चीफ की कमर को छूकर निकली गोली के हमले के बाद विपक्षी नेता भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पूरी तरह से हमलावर है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।

बृहस्पतिवार को चंद्रशेखर के करीबी मनीष कुमार की ओर से देवबंद थाने में तहरीर देकर हत्या के प्रयास के साथ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में निरंतर भागदौड़ करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम 6 गाड़ियों के काफिले के साथ देवबंद पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता एडवोकेट अजय गौतम की मां के तीजे पर परिवारजनों को सांत्वना देने के लिये टीचर कॉलोनी पहुंचे थे।

यहां से पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद जब देर शाम चंद्र शेखर आजाद छुटमलपुर लौट रहे थे तो उसी समय उनके काफिले को ओवरटेक करके आगे निकली स्विफ्ट डिजायर सवार में कार में सवार चार युवकों ने उनके ऊपर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। सीसीटीवी फुटेज में जो गाड़ी का नंबर आया है वह विकास कुमार के नाम पर चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई इस कार को घटना स्थल से 7 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया है।

epmty
epmty
Top