हॉर्न बजने को लेकर चली बेल्ट- होमगार्ड व युवकों में हुई खूब मारपीट

हॉर्न बजने को लेकर चली बेल्ट- होमगार्ड व युवकों में हुई खूब मारपीट

मेरठ। टेंपो के हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड एवं युवकों के बीच जमकर बेल्ट चली। बिना वर्दी की शर्ट में होमगार्ड ने सरकारी बेल्ट निकालकर युवकों की जमकर पिटाई की। युवक के हाथ में भी बेल्ट थी और उसने भी होमगार्ड के ऊपर बेल्ट से अपने हाथ साफ किए। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कंकरखेड़ा स्थित खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे मेरठ की ओर से आ रहे टेंपो चालक ने आगे जा रहे युवक को सामने से हटाने के लिए अपने टेंपो का हॉर्न बजा दिया।

इसी बात को लेकर युवकों ने टेंपो चालक के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच टेंपो के अंदर बैठा होमगार्ड बाहर निकल आया और उसकी युवकों के साथ कहासुनी हो गई। काफी देर तक होती रही गाली-गलौज के बाद होमगार्ड ने अपनी वर्दी वाली पेंट से बेल्ट निकाली और युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी।


युवक भी कुछ कम नहीं था उसने भी अपनी बेल्ट निकालकर होमगार्ड के ऊपर चलानी शुरू कर दी। होमगार्ड एवं युवकों में बेल्ट चलती देख फ्लाईओवर के नीचे जाम लग गया। सूचना पर पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर युवक को थाने से चलता कर दिया। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top