बैंक की सुरक्षा में सेंध-करेंसी चेस्ट तोड़कर लाखों की नगदी ले उडे बदमाश
लखीमपुर खीरी। जिला सहकारी बैंक की शाखा में सेंधमारी करते हुए खिड़की तोड़कर घुसे बदमाश करेंसी चेस्ट को ब्रेक कर लाखों की नगदी समेटकर आराम के साथ फरार हो गए हैं। बैंक के ताले तोड़कर बदमाशों द्वारा नकदी चोरी कर ले जाने की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बैंक के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की सहायता भी बैंक में सेंधमारी के मामले में सहायता ली गई है।
सोमवार को राजा मंडी स्थित जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी जब 2 दिन की छुट्टी समाप्त होने के बाद बैंक खोलने के लिए मौके पर पहुंचे तो ताले टूटे देख कर वह बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गए। पुलिस को सूचना देते हुए जब अंदर पहुंच कर देखा गया तो बैंक की करंसी चेस्ट भी टूटी हुई पाई गई है।
माना जा रहा है कि करेंसी चेस्ट को तोड़कर बैंक में घुसे बदमाश लाखों की नगदी अपने साथ ले गए हैं। जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एएसपी एवं सीओ तथा क्षेत्रीय थानेदार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। बैंक में सेंधमारी की वारदात के खुलासे के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने विभिन्न स्थानों से नमूने लेकर सुरक्षित किए। डॉग स्क्वायड ने भी बदमाशों का पता लगाने के लिए काफी दौड़-धूप की।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करेंसी चेस्ट को तोड़ने के लिए तिजोरी का हैंडल तोड़कर धराशाई कर दिया था। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार की दो दिवसीय छुट्टी के दौरान बदमाशों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
जिला सहकारी बैंक में चोरी की वारदात उन हालातों में अंजाम दी गई है जब मंडी समिति परिसर में 24 घंटे सुरक्षा के लिए चौकीदारों एवं होमगार्ड की ड्यूटी रहती है।