पार्क में अजीबोंगरीब मिलन- प्रेमिका ने पिटाई कर प्रेमी के फाडे कपडे

कानपुर। वाटर पार्क में घूमने के लिए पहुंचे युवक की वहां पर पहुंची महिला ने पिटाई कर दी और हाथापाई करते हुए उसके बदन के कपड़े तार-तार कर दिए। मौके पर जमा हुए लोग प्रेमी प्रेमिका के इस अजीबोगरीब मिलन को आश्चर्य भरी निगाहों से देखते रहे।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंस पुरम वाटर पार्क में जीआरपी सिपाही की पिटाई का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक वाटर पार्क में पहुंचता है और वहां उसके बुलावे पर उसकी प्रेमिका महिला भी पहुंच जाती है। गुस्से में लाल पीली होकर वाटर पार्क में पहुंची महिला कहासुनी करते हुए ताबड़तोड़ युवक के ऊपर हमला बोल देती है। महिला का आरोप है कि युवक पहले ही चार शादियां कर चुका है और अब उसके साथ प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए उससे शादी करने की कोशिश कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पार्क में पहुंची महिला युवक के गाल पर ताबड़तोड़ तमाचे चड़ते हुए उसके बदन के कपड़े फाडकर तार-तार कर रही है। वायरल हो रही वीडियो में महिला के हाथों पिट रहा युवक जीआरपी में तैनात सिपाही बताया जा रहा है।