दुस्साहस- दिनदहाड़े पूर्व विधायक और बेटे पर फायरिंग- लोगों में दहशत

दुस्साहस- दिनदहाड़े पूर्व विधायक और बेटे पर फायरिंग- लोगों में दहशत

बेगूसराय। फोन करके घर से बाहर निकाले गए पूर्व विधायक और उनके बेटे पर पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावरों हल्ला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से चलाई गई गोलियों से किसी तरह बॉडीगार्ड ने दोनों की जान बचाई। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

शनिवार को बेगूसराय जनपद की तेघरा विधानसभा सीट के विधायक रहे लल्लन कुंवर के बेटे पिढौली पंचायत के मुखिया के मोबाइल फोन पर किसी ने फोन करते हुए उनके साथ गाली गलौज कर दी।

पूर्व विधायक द्वारा जब फोन करने वालों के संबंध में छानबीन की गई तो वह गांव के ही लोग निकले। मामला जानने के लिए जब पूर्व विधायक अपने बेटे और बॉडीगार्ड के साथ गांव में निकले तो रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे चार पांच हथियारबंद बदमाशों ने दोनों पर अचानक हमला करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी।

गोलियां चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत के मारे अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। कुंवर अनुराग और उनके पिता भी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए।

इस दौरान उनके साथ मौजूद बॉडीगार्ड ने अपनी बंदूक निकालकर बदमाशों का मुकाबला किया, जिससे बदमाशों के पैर उखड़ गए और वह हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की। पुलिस का कहना है कि गोलियां चलाकर फरार हुए बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

epmty
epmty
Top