दुस्साहस- दरियाबाद चौकी के गोवंश काटकर सड़क पर फेंका- CCTV...

दुस्साहस- दरियाबाद चौकी के गोवंश काटकर सड़क पर फेंका- CCTV...

प्रयागराज। गोवंश माफिया ने गोकशी करने के बाद गोवंश के सिर और पैर को पुलिस चौकी के पास फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब गोवंश के अवशेष सड़क पर देखें तो उनमें रोष उत्पन्न हो गया। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अब पुलिस सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को संगम नगरी प्रयागराज के दरियाबाद पुलिस चौकी इलाके में सड़क पर गाय के बच्चे का सिर और पैर सड़क तथा नाली में पड़े मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी के साथ रोष फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड की।

प्रयागराज के अतर सुईया थाने में हिंदू संगठनों की ओर से तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की डिमांड की गई है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक करते हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन सूचनाएं दिए जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने से गोवंश माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इस घटना से पहले भी अंजाम दी गई गोवंश का सिर और पैर काटकर फेंकने वाले आज तक नहीं पकड़े गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top