दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
हापुड़। गली में टहल रहे व्यक्ति के पांव के ऊपर जब कार चालक ने गाड़ी का पहिया चढ़ा दिया तो पीड़ित ने इसका विरोध किया। मामले के तूल पकड़ने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुलाया और पीड़ित के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहने पर महिला की साड़ी में आग लगाकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक के पिता घर के बाहर गली में टहल रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला युवक अपनी कार लेकर आ गया और उसने गली में टहल रहे युवक के पिता के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया। जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उल्टे उसके साथ गाली गलोच करते हुए पीड़ित के साथ अभद्रता कर दी।
शोर शराबी की आवाज को सुनकर जब पीड़ित का बेटा मौके पर पहुंचा तो वह मामला शांत कराने का प्रयास करने लगा। इस पर आरोपी ने अपने पक्ष के अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट कर दी। पिता पुत्र किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर अपने घर में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया।
आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और जबरन घर में घुस गए। आरोपियों ने पीड़ित और उसके बेटे को जमकर लाठी डंडे से पीटा। इस दौरान बीच बचाव कराने आई महिला के कपड़े फाड़ दिये और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। एक आरोपी ने महिला की साड़ी में आग लगाकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।
बवाल होते देखकर एकजुट हुए मौहल्ले वालों ने जब आरोपियों को दबोचने का प्रयास किया तो वह सभी को देखने की धमकी देकर हो गए। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।