रेप मर्डर की कोशिश- घटना को लेकर बडा बवाल- दुकानें जलाई - धार्मिक...
हैदराबाद। आसिफाबाद के जैनूर में 45 साल की महिला को हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ रेप एवं मर्डर की कोशिश के मामले को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। आदिवासी संगठनों की ओर से शुरू किया गया प्रदर्शन दो समुदाय की हिंसा में तब्दील हो गया, जिसके चलते आरोपी समुदाय के लोगों पर हमला करते हुए उनके धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया। हालात बेकाबू होते हुए देखकर पुलिस ने इंटरनेट बंद कराते हुए इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया है।
तेलंगाना के कुमराव भीम आसिफाबाद जनपद के जैनूर में 31 अगस्त को 45 साल की आदिवासी महिला के साथ ऑटो ड्राइवर द्वारा रेप की कोशिश की गई थी, महिला ने जब शोर मचाया तो आरोपी ने महिला के मुंह और सिर पर डंडे से प्रहार कर उसका मर्डर करने की कोशिश की। महिला के बेहोश होने पर आरोपी मौके से भाग गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां से उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए हैदराबाद के लिए रेफर कर दिया गया था।
बुधवार को इस घटना के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, दोपहर बाद यह प्रदर्शन दो समुदाय के लोगों की हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।।। आरोपी और पीड़ित अलग-अलग धर्म के होने की वजह से प्रदर्शन कर रहे तकरीबन 2000 आदिवासियों ने आरोपी के समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान आदिवासियों द्वारा उनके धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया गया और दुकाने आग के हवाले कर दी गई।
आरोपी के समुदाय के लोगों ने भी सामने आते हुए आगजनी का सहारा लेते हुए पथराव भी किया। स्थिति काबू में करने के लिए प्रशासन द्वारा जैनूर कस्बे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। बुधवार को शाम होते-होते रैपिड एक्शन फोर्स को इलाके में तैनात करते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को स्थिति काबू में है, लेकिन अभी तक कर्फ्यू नहीं हटाया गया है।