कुर्सी को लेकर हुए बवाल को शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला- दरोगा अधमरा

कुर्सी को लेकर हुए बवाल को शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला- दरोगा अधमरा

बाराबंकी। मेले में लगाए गए टेंट के सामान में टूटी दो कुर्सियों को लेकर हुए बवाल को शांत कराने पहुंची पुलिस पर टेंट कारोबारी और उसके गुर्गों ने मिलकर पाइप से हमला बोल दिया। इस दौरान दरोगा की इतनी बेरहमी के साथ पिटाई की गई जिससे वह अधमरा हो गया। गंभीर चोटों के चलते दरोगा को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर गांव में बाबा नारायण दास की समाधि पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दुकानदार छोटेलाल ने टेंट मालिक अनवर से किराए पर टेंट का सामान और कुर्सियां ली थी।

बृहस्पतिवार को जब दुकानदार टेंट का सामान वापस करने के लिए दुकान पर गया तो उसमें दो कुर्सियां टूटी हुई निकली। इस बात को लेकर दुकानदार और टेंट कारोबारी के बीच कहासुनी होने लगी जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई।

छोटेलाल ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस चौकी पर दी। जानकारी मिलते ही दरोगा राजाराम कुछ सिपाहियों को साथ लेकर टेंट कारोबारी अनवर के घर जा पहुंचे। पूछताछ के दौरान अनवर अली और उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने लोहे के पाइप से दरोगा राजाराम पर हमला बोल दिया। जिससे दरोगा के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। सिपाहियों ने उन्हें किसी तरह आनन-फानन में सीएचसी पर भर्ती कराया है।

दरोगा राजाराम की तहरीर पर अनवर अली, उसकी पत्नी शम्मों उर्फ और हसीना, रूमी, बेटा छोटू व शानू, बेटी रूबी, बहन जाकिरा, दामाद वकील तथा उसकी पत्नी सूबी समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शम्मों उर्फ हसीना, वकील और जाकिरा को हिरासत में ले लिया है। बाकी बचे 6 लोग अभी फरार हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि 9 लोगों के विरुद्ध दरोगा पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top