चुनाव प्रचार करने निकले सांसद पर हमला- चाकू के वार से घायल MP की हालत..

चुनाव प्रचार करने निकले सांसद पर हमला- चाकू के वार से घायल MP की हालत..

हैदराबाद। विधानसभा चुनाव में उतरे पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने के लिए निकले सांसद पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में घायल हुए सांसद को तुरंत गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सांसद को अस्पताल में एडमिट कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।

सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी विधानसभा चुनाव में उतरे अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सिद्धिपेट में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।


इसी दौरान एक युवक ने सांसद के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। जिसकी पहचान सी राजू के तौर पर की गई है। पुलिस ने हमलावर को तुरंत दबोच लिया। मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चाकू से हमला करने वाले आरोपी की पिटाई भी की गई। पुलिस ने बामुश्किल उसे पिटाई कर रहे लोगों से बचाया।


चाकू लगने के तुरंत बाद सांसद को गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गजवेल के अस्पताल में एडमिट कराए गए सांसद की हालत फिलहाल सिद्दीपेट के कमिश्नर एन श्वेता ने खतरे से बाहर होना बताई है। यह घटना उस समय हुई जब सांसद दौलताबाद मंडल के सूरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top