लघुशंका कर रहे अस्पताल संचालक पर हमला- ताबड़तोड़ फायरिंग

बहराइच। सड़क किनारे नाली पर दीवार की आड़ लेते हुए लघु शंका से निवृत्ति हो रहे अस्पताल संचालक पर जानलेवा हमला करते हुए बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस जानलेवा हमले में अस्पताल संचालक के पैर में गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल हुए संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलियां चलाते ही इलाके में हड़बड़ी फैल गई।
शनिवार की सवेरे शहर में निजी अस्पताल का संचालन करने वाले विनीत सिंह बाइक पर सवार होकर घर से किसी आवश्यक काम के लिए निकले थे। जिला अस्पताल चौराहे के निकट पहुंचते ही विनीत जब अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर वहां पर दीवार की आड़ लेकर नाली में लघु शंका से निवृत्त हो रहे थे, उसी समय वहां पर पहुुंचे बाईक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला बोलते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पहले तो विनीत कुछ भी जान नहीं पाए, लेकिन जैसे ही वह पीछे मुद्दे तो अपने ऊपर फायरिंग होते हुए देखकर वह शोर मचाते हुए वहां से भाग खड़े हुए। भागते समय बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली विनीत के पैर में जाकर लगी जिससे वह लहूलुहान हो गए।

फायरिंग और विनीत की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड पडे। लेकिन उस समय तक फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए बाइक की रफ्तार बढ़कर वहां से भाग गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तत्काल जख्मी हुए विनीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल पहुंचकर विनीत के बयान दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस गोली चलाकर भागे बदमाशों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है की दिनदहाड़े जानलेवा हमले की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।