बजरंगियों पर हमला- गौकश प्रधान समेत सैकड़ों पर मुकदमा

बजरंगियों पर हमला- गौकश प्रधान समेत सैकड़ों पर मुकदमा

मुजफ्फरनगर। गौशाला के भीतर अवैध रूप से की जा रही गोकशी के मामले को लेकर मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्य कर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में अब आरोपी गौकश प्रधान और उसके कई नामजद साथियों समेत सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बधाई कलां में स्थापित की गई गौशाला में अवैध रूप से गौकशी करने और सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

पुलिस ने मामला हाई कमान तक पहुंचने के बाद अब इस मामले को लेकर बधाई कलां के गौकशी के आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र और उसके कई नामजद साथियों के अलावा सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमा दर्ज करने की यह कार्यवाही उस सिलसिले में की गई है जिसमें सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गौशाला में गौकशी कर रहे लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था। इस हमले में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मामला तूल पकड़ने पर अब चरथावल थाना पुलिस द्वारा शनिवार की देर रात गौकशी करने और कराने के आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र और उसके कई नामजजू सहयोगियों के अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच को जारी रखते हुए अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top