हिंदुओं पर अत्याचार जारी- एक ही परिवार के 4 सदस्यों का मर्डर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से शुरू हुआ हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार रोकने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा की ताजा वारदात में हिंदू परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। अत्याचार की यह भी पराकाष्ठा रही है कि हमलावरों ने गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा है।
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से शुरू हुआ हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला खत्म होता हुआ नहीं लग रहा है। किशोरगंज जनपद के भैरव शहर में अंजाम दी गई हिंसा की ताजा वारदात में एक ही परिवार के चार लोग अपार्टमेंट के भीतर मरे हुए पाए गए हैं। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय जॉनी बिश्वास, उसकी गर्भवती पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है।
पुलिस प्रशासन चार लोगों के इस मर्डर की भयंकर वारदात को आत्महत्या कांड की तरह पेश करते हुए अपनी काली हुई छवि को उज्जवल करने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय पुलिस ने मामले पर लीपा पोती करते हुए कहा है कि जानी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी मौत के घाट उतार लिया है।
उधर एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हमारे द्वारा घटना के संबंध में जांच पड़ताल की की जा रही है, एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर की वारदात के बाद अब इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।
इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री रहे हसन महमूद ने कहा है कि भारत विरोधी बयान बाजी एवं कट्टरपंथियों एवं आतंकवादी तत्वों को बढ़ावा देना परस्पर संबंध रणनीतियां है और इन्होंने बांग्लादेश को पूर्ण अराजकता की तरफ धकेल दिया है।