कांवड़ लेकर आई महिला को बंधक बनाकर 25 दिन रौंदी अस्मत
रुड़की। श्रावण मास की कावड़ यात्रा-2023 के दौरान हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर रुड़की पहुंची महिला को 25 दिन तक लगातार बंधक बनाने के दौरान बेहोश करके उसकी अस्मत रौंदी दी गई। महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस को आरोपी पत्नी संग ताला लगाकर अपने कमरे से फरार मिला है। थाना गंगनहर कोतवाली पुलिस को बीते दिन गणेशपुर में भटनागर नर्सिंग होम वाली गली में एक महिला नशे की हालत में पड़ी मिली थी। पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। बीते दिन जब महिला को अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा दिए गए उपचार के बाद होश आया तो उसने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि वह गाजियाबाद की रहने वाली है और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2023 के अंतर्गत तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने के लिए आई थी।
कांवड़ में गंगाजल लेकर जब वह वापस गाजियाबाद लौट रही थी तो रुड़की पहुंचने पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप उसके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था। मोबाइल को रिचार्ज कराने के लिए जब वह दुकान खोज रही थी, तभी मिले विशेष समुदाय के युवक ने उसे तसल्ली देते हुए उसका मोबाइल रिचार्ज करने की बात कही। महिला उसकी बातों में आ गई इसी दौरान उसके द्वारा दिए गये पानी को थकान होने की वजह से उसने पी लिया जो नशीला था। इसके बाद युवक उसे रेलवे रोड स्थित एक कमरे पर ले गया। महिला के अनुसार मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले युवक ने कमरे पर ले जाकर उसके ऊपर गलत काम का दबाव बनाया। महिला ने जब विरोध किया और वहां से भागने की कोशिश करने लगी तो युवक ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया।
इसी तरह 25 दिनों तक नशे में रखकर युवक ने उसके साथ लगातार बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक जब उसे होश आया तो वह मौका देखकर किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। पुलिस की सूचना के बाद पीड़ित महिला का पति भी गाजियाबाद से चलकर रुड़की पहुंच गया है। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई और डीजीपी अशोक कुमार एवं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से वार्ता कर मामले में त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। महिला आयोग अध्यक्ष ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं। महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने जब आरोपी युवक के कमरे पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापा मारा तो वहां पर ताला लटका हुआ था। पुलिस अब भागदौड़ करते हुए युवक की तलाश कर रही है