दिन निकलते ही गोलियों की आवाज से गूंजा जंगल- बदमाश हुआ लंगड़ा

दिन निकलते ही गोलियों की आवाज से गूंजा जंगल- बदमाश हुआ लंगड़ा

शामली। बुटराडा- सोंटा मार्ग पर साथियों की इंतजार में खड़े बदमाश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेर लिया। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा देख बदमाश ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो तकरीबन 15-20 मिनट तक पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ से जंगल गोलियों की आवाज से गूंजता रहा। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश लंगड़ा हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के 2 साथी फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया। मगर वह भागने में कामयाब रहे।

शनिवार को जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराडा से सोंटा जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने साथियों के आने की इंतजार में खड़े बदमाश की मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर ली। साथियों के इंतजार में खड़े बदमाश बंटी को जैसे ही पुलिस द्वारा घेरे जाने का एहसास हुआ वैसे ही उसने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और बदमाश को काबू में करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों और पुलिस की गोलियों से जंगल तकरीबन 15-20 मिनट तक गूंजता रहा। इस दौरान पुलिस की एक गोली मुकाबला कर रहे बदमाश बंटी के पैर में जाकर लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया बदमाश बंटी जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस अब पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।

मुठभेड़ के दौरान बाबरी थानाध्यक्ष विरेन्द्र कसाना मय पुलिस टीम एवं एसओजी टीम मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top